बिहार सरकार की वेबसाइट इंदिरा विरोधी लेख | Indra Gandhi's rule was worse than British

2019-09-20 0

पटना। बिहार सरकार की एक वेबसाइट पर इंदिरा गांधी के शासन को ब्रितानी शासन से भी खराब बताया गया है, जिसके कारण राज्य में गठबंधन सरकार में शामिल कांग्रेस नाराज है। बिहार के इतिहास पर लिखी समीक्षा में इंदिरा गांधी के 'निरंकुश शासन' और आपातकाल के समय बढ़े 'दमन' का हवाला दिया गया है। समीक्षा में जयप्रकाश नारायण के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा गया, 'यह जेपी ही थे जिन्होंने निरंतर और मजबूती से इंदिरा गांधी के निरंकुश शासन और उनके छोटे बेटे संजय गांधी का विरोध किया था, जिसके चलते डरकर इंदिरा गांधी ने 26 जून 1975 को आपातकाल की घोषणा करते हुए उन्हें गिरफ्तार करवा दिया।'
उन्हें उस तिहाड़ जेल में रखा गया था जहां कुख्यात अपराधियों को रखा जाता है।
लेख से नाराज राज्य कांग्रेस के नेता चंदन यादव ने कहा कि यह उल्लेख पूर्णतया 'अस्वीकार्य' है और उनकी पार्टी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष यह मुद्दा उठाएगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसकी जांच की जाएगी।